शाहगंज(जौनपुर):शांति,भाई चारे और शौहार्दपूर्ण मनाएं त्योहार- जिलाधिकारी



शाहगंज(जौनपुर): आगामी त्योहार के मद्देनजर गुरुवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा की बकरीद पर्व पर कोई भी खुले में कुर्बानी नही करेगा ।सार्वजनिक स्थानों या खुले में कुर्बानी या जानवरो का मलबा न फेंके।
रक्षा बंधन के सम्बन्ध में उन्होंने कहा की उक्त दिन किसी भी तरह का जमावड़ा या मेले पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू रहेगा।
दो दिन दुकानों के बन्द होने में समय को बढ़ा दिया गया है। अब दुकानदार शाम को सात बजे तक अपनी दुकानें खोल सकते हैं। ताकि त्योहारों पर लोग अच्छे से खरीददारी कर सकें।मगर यह छूट सिर्फ गुरुवार और शुक्रवार तक ही रहेगा।
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए त्योहार को शांति पूर्ण शौहार्द और भाई चारे के साथ मनाने और सोशल डिस्टेंसिंग और लाकडाउन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की।बिजली विभाग को और नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा की त्योहार के दिन चौबीस घण्टे बिजली और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।