पीलीभीत : सोमवार की शाम 7 बजे रामनगर निवासी सुनील कुमार का आरोप है की उसने 108 पर फोन कर सूचना दी कि मेरी पत्नी रीता की डिलीवरी होनी है। उसके बाद ड्राइवर ने सुनील को टायर पंचर की सूचना दी ।जबकि गाड़ी सही स्वास्थ्य केंद्र पर खड़ी थी।उसके बाद सुनील मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी रीता को लेकर स्वास्थ्य केंद्र आया।जिससे रीता का रक्तश्राव अधिक होने के कारण बच्चे की जान तो चली गई।