जौनपुर: विकास खण्ड शाहगंज सोंधी में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सोमवार को क्षेत्र विकास समिति बीडीसी की बैठक का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है लेकिन यह बैठक तीन शिफ्टों में होना तय है।
विकास खण्ड के सभागार में 27 जुलाई सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक तीन पालियों में होना सुनिश्चित है। जिसमें से 10 बजे से 12 बजे प्रथम पाली में न्याय पंचायत कोपा, बड़ागांव, भादी, ताखा, सबरहद व रानीमऊ। द्वितीय पाली 12:30 से 2:30 खेतासराय, पाराकमाल, रुधौली, जमदहा, बरंगी व बड़ऊर व तृतीय पाली 03 बजे से 5:00 मानीकलां, खलीलपुर, मेहरांवा व कुहिया। इस तरह सोमवार को तीन पालियों में बैठक का आयोजन किया गया है।
जिसमें पिछले कार्यवाही पर विचार, स्वास्थ्य एंव टीकाकरण, बाल विकास एंव पुष्टाहार, पेयजल पर चर्चा, पशुपालन एंव पशु टीकाकरण, वृद्धापेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी पर चर्चा एंव कार्य योजना पर विचार, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना पर विचार सहित अन्य एजेंडे पर विचार-विमर्श होगा तथा अगली कार्यवाही पर चर्चा होगी यह जानकारी खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय ने दिया।