बरेली-नबावगंज के क्योलड़िया के ग्राम सचिवालय को किया गया हॉटस्पॉट

बरेली-:-बरेली के ब्लॉक भदपुरा के कस्बा क्योलड़िया में एक शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर लोग दहशत में हैं . वहीं प्रशासन ने भी कोरोना मरीज को हॉस्पिटल में एडमिट कर आने के बाद उस एरिया को हॉटस्पॉट बना दिया है . मरीज के परिजनों की भी जांच और सैम्पलिंग स्वास्थ्य टीम ने की है . हॉट स्पॉट एरिया को सैनीटाइज भी कराया गया है. यहाँ सभी को वार्निंग दी जा रही है ,लेकिन अभी भी लोग अनजान बने सड़कों पर बेवजह और बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं. जिसको लेकर लोगों में चिंता है . क्योंलड़िया के टीचर राकेश कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर दो गलियों को ग्राम प्रधान पुत्र वेदपाल मौर्य समेत टीम ने सील कराया और वहां स्वास्थ्य टीम ने पहुंचकर सैम्पलिग की ।