सराहनीय कार्य – जनपद पीलीभीत।




दिनांक 24/25-07-2020 को अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस के थाना से0म0उ0, पूरनपुर, बिलसंडा, माधोटांडा, सुनगढ़ी पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त , आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियुक्तों से 30 ली0 अवैध कच्ची शराब व शस्त्र अधि0 के 01 अभियुक्त से 01 नाजायज असलाह 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामदगी करते हुए कुल *05* अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
वांछित
1- *थाना से0म0उ0*
अभियुक्त का नाम- विकास पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम सैंधा थाना से0म0उ0 जिला पीलीभीत।
मु0अ0सं0 123/20 धारा 452/354/504/506 भादवि व 3(2)VA SC/ST Act में वाछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
2- *थाना पूरनपुर *
अभियुक्त का नाम- सरताज पुत्र साबिर निवासी घाटमपुर थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत।
इस संबंध में मु0अ0सं0 494/20 धारा 3/8 CS Act थाना पूरनपुर पर पंजीकृत किया गया।
अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 221/02 धारा 380/411 भादवि थाना पूरनपुर
2. मु0अ0सं0 810/02 धारा 457/380/506 भादवि थाना पूरनपुर
3. मु0अ0सं0 1674/04 धारा 8/20 NDPS Act थाना पूरनपुर
4. मु0अ0सं0 1389/09 धारा 4/25 A Act थाना पूरनपुर
5. मु0अ0सं0 1037/14 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्ररूता अधि0 थाना पूरनपुर
6. मु0अ0सं0 1152/15 धारा 4/25 A Act थाना पूरनपुर
7. मु0अ0सं0 493/20 धारा 379 भादवि थाना पूरनपुर
3- *थाना बिलसंडा*
अभियुक्त का नाम- अनन्तपाल पुत्र हवलदार निवासी ग्राम रोहटापुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत,
*बरामदगी* 20 लीटर अवैध कच्ची शराब
इस संबंध में मु0अ0सं0 263/20 धारा 60(1) EX Act थाना बिलसंडा पर पंजीकृत किया गया।
4- *थाना माधोटांडा*
अभियुक्त का नाम- राजकुमार पुत्र मोहनलाल निवासी चितरपुर थाना माधोटांडा जिला पीलीभीत,
*बरामदगी* 10 लीटर अवैध कच्ची शराब
इस संबंध में मु0अ0सं0 173/20 धारा 60(1) EX Act थाना माधोटांडा पर पंजीकृत किया गया।
5- *थाना सुनगढी *
अभियुक्त का नाम- कपिल वाल्मीकि पुत्र राजू निवासी कांशीराम कालोनी टीवी नगर थाना सुनगढी जिला पीलीभीत
बरामदगी 01 अदद तमंचा 315 बोर 01जिन्दा कारतूस 315 बोर इस संबध में मु0 अ0स0255/20धारा A AC T थाना सुनगढी पर पंजीकृत किया गया उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के समबन्ध में सम्बंधित थाना द्वारा आ आवशयक वैधानिक कार्य वाही की जा रही हैं