मैनपुरी: कमपोजिट स्कूल विक्षमा में प्रतिभाशाली छात्रों का संपन्न हुआ सम्मान समारोह

 

विक्षमा – कमपोजिट स्कूल विक्षमा में प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ l जिसमें आर एस ग्लोबल एकेडमी जिरौली के सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन एवं सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया l राम प्रकाश मौर्य प्रधानाचार्य कमपोजिट स्कूल विक्षमा एवं जिला अध्यक्ष आरक्षित शिक्षक एसोसिएशन मैनपुरी के तत्वाधान में समारोह आयोजित किया गया l जिसमें प्रतिभाशाली छात्रों का उत्साह वर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री राजेश कर्दम आरटीओ मैनपुरी एवं श्री नरेंद्र पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना विक्षमा एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज के प्रतिनिधि के रूप में बृजेश प्रताप सिंह ने आकर प्रतिभाशाली छात्रों, आकाश यादव 93.8% एवं कुमारी वंशिका सिंह मौर्य 93.5% अनुज कुमार शाक्य 92.5% एवं यश गंगा 94% अंक पाने वाले प्रतिभाशाली छात्रों के साथ-साथ आर एस ग्लोबल एकेडमी के प्राचार्य प्रबंधक श्री राजन चौहान को भी माल्यार्पण करके प्रतीक चिन्ह भेंट करके एवं उनके गले में मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया l सम्मान पाने के बाद सभी छात्र और उनके परिवार के सदस्य गण बहुत ही प्रसन्न दिखाई पड़े। साथ ही आरटीओ महोदय ने उनको आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में जानकारियां दी क्या अपने लक्ष्य को कैसे पाया जा सकता है l इसी के साथ प्रभारी निरीक्षक श्री नरेंद्र पाल सिंह छात्रों को बताया कि वह और अच्छी मेहनत करें और छात्रों के साथ आए उनके माता-पिता को भी सुझाव दिया कि बच्चों के साथ और अच्छी मेहनत करें समय दें पाठ्य पुस्तकें एवं सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें । रामप्रकाश मोर्या जिला अध्यक्ष ने बताया अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रहें किसी भी कीमत पर हार न माने प्रयास करते रहे। आंतों गत्वा जिस बच्चे ने जो ठान लिया है वह अपने लक्ष्य तक अवश्य पहुंच जाएगा l खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज के प्रतिनिधि के रुप में पधारे बृजेश प्रताप सिंह ने भी बच्चों को आशीर्वचन दिए और उज्जवल भविष्य की कामना की मंच पर उपस्थित राकेश कुमार प्रवक्ता अंग्रेजी ने बताया आप सभी लोग तैयारी करें यहां कोई समस्या आती है मुझसे सलाह और सहयोग कभी भी ले सकते हैं l कार्यक्रम के अंत में श्री नरेंद्र पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना विक्षमा ने श्री राजेश कर्दम आरटीओ मैनपुरी को एवं रामप्रकाश मोर्या जिला अध्यक्ष दोनों लोगों को शॉल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया l इस सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुविधा चौहान उपाध्यक्ष महिपाल सिंह, Smt नीतू चौहान , सावित्री गुप्ता सहायक अध्यापक, सरला पांडे सहायक अध्यापक,प्रभा कुमारी सहायक अध्यापक, मंजू देवी, संतोषी देवी, राधा अनारकली श्रीमती अनीता मौर्या, पूजा मौर्य, कुमारी प्रज्ञा, माता समूह की अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया और कार्यक्रम का संचालन अजय प्रकाश मौर्य एडवोकेट ने किया l