बरेली – आँवला तहसील में रहटुईया विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के गांव रम्पुरा देवकोला में 11000 हजार लाइन का तार टूटने से एक महिला जल गई, लाइट बंद कराने पर महिला की बची जान

आँवला – रहटुईया विद्युत उप केंद्र की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते रम्पुरा देव कोला में एक महिला बाल बाल बची ।परिजनों ने बताया के मेरी मां नल पर पानी लेने गई ऊपर तारों में फाल्ट हो रहा था। तारों में फाल्ट होते ही जो तार हमारे घर के ऊपर से गुजरता है। वह खंबे से कटकर नीचे मेरी माता जी के ऊपर गिर गया। गिरते ही तुरंत रहटुईया उप केंद्र पर फोन किया और लाइट बंद कराई तब जाकर जान बचपाई। इसकी शिकायत हमने एसडीएम आँवला से की है की। जो तार हमारे मकान के ऊपर से निकाले गए हैं वह यहां से खत्म किया जाए। इससे हमें व हमारे बच्चों को जान का खतरा है ।एसडीएम साहब ने विधुत विभाग के अधिकारियों से कहा की जो लाइट की तार मकान के ऊपर से निकाली गई है । उसके लिए साइड में निकाली जाए ताकि आगे से हादसा न हो सके।