बरेली-सावन में कुंए में शिव का नंदी,जेसीवी से निकाला बाहर

बरेली-सावन का महीना यूँ तो शिव का सबसे खास महीना माना जाता है और अगर उसी महीने में उनके वाहन माने जाने वाले वाहन को ही परेशानी का सामना करना पड़ जाए तो भला किसे न दुख हो। ऐसा ही एक नजारा बरेली के गाँव महमूदपुर के जंगल मे देखा गया बताया गया है कि वहा एक पुराना कुंआ है। जो अब तकरीबन 30 फिट गहरा ही रह गया है। उसमे अक्सर जंगली पशु गिर जाते हैं।कल भी एक सांड उस कुंए में गिर गया,लेकिन अफसोस कि उसका पता तब चला जब एक व्यक्ति ने कुंए से सांड के चिल्लाने की की आवाज सुनी देखने पर गाँव मे जाकर गाँव बालो को बुला कर लाया व पुलिस को सूचना दे कर अवगत कराया।तब पुलिस द्वारा JCB बुला कर सांड को कुँए से बाहर निकाला गया।