बरेली-बिथरी चैनपुर के चैनामुरारपुर में किया गया सैनाटाइजेशन,और की गई सफाई

सरकार ने भले ही कितने ही इंतजाम किए हों कितने ही प्रयास पर प्रयास कर रही है. सरकार की हम कोरोना को हराने में सक्षम हो जाए पर हम ही सरकार का सहयोग करना नही चाह रहे. तभी तो हर दिन बरेली में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 3 दर्जन को पार कर जाता है.अगर हम खुद में जागरूक हों जाए तो कोरोना जैसी बीमारी खुद हमारे देश को छोड़ कर भाग जाएंगी. और हम पहले की तरह महामारी मुक्त जीवन जीने लग जाएंगे,न कोई खौफ होगा न कोई भय बस खाना कमाना ही शेष रह जाएगा. अब देखिए दिनांक 18/07/2020 को ग्राम पंचायत चैनामुरारपुर विकास खण्ड बिथरी चैनपुर जिला बरेली में सफाई कार्य व बुखार की जांच एवं दवाई का छिड़काव किया गया जिसमें ग्राम प्रधान महेश कुमार साथ में आशा वर्कर कमलेश,सुमंगला,भागवती,सफाई कर्मी कुलदीप ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया,अगर हमारे हर गाँव के साथी भी ऐसा ही करें तो हम सरकार का दिल से सहयोग करेंगे.