बरेली। आगरा से लौट रहे आंवला सांसद की गाड़ी सुभाष नगर में हूटर बजाते हुए दाखिल हुई तो वहां तैनात सिपाही ने रोक ली। सिपाही ने पूछा इतनी रात को कहां जा रहे हो? सांसद के गनर ने कार से उतर कर परिचय दिया। इस पर सिपाही ने उन्हें जाने को कहा। हालांकि सांसद ने इस दौरान एसएसपी को फोन कर दिया। इस पर इंस्पेक्टर सुभाष नगर मौके पर पहुंचे। बाद में सिपाही ने सांसद को माफी मांगी।
बुधवार देर रात करीब तीन बजे आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप अपने परिवार के साथ आगरा से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। उनकी गाड़ी जब सुभाष नगर बाजपेई वाली गली से निकल कर ढ़ाल के आगे नाले के पास पहुंची कि तभी वहां तैनात एक सिपाही ने हाथ देकर रोक लिया। गाड़ी हूटर बजाते हुए जा रही थी इसके चलते सिपाही को अंदेशा नहीं हो सका कि इसमें सांसद स्वयं बैठे हैं। उसने गाड़ी रुकते ही पूछा इतनी रात में हूटर बजाते हुए कहा जा रहे हैं। इस पर सांसद के गनर ने गाड़ी से उतरकर परिचय दिया। सिपाही ने कहा कि वह समझ नहीं पाया था कि गाड़ी में सांसद भी हैं।