मैनपुरी: जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचकर कोविड वार्ड, इंस्टीट्यूशनल क्वारन्टीन हाउस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड वार्ड, इंस्टीट्यूशनल क्वाॅरन्टीन हाउस में उपलब्ध मरीजों को अच्छी क्वालिटी का खाना समय से उपलब्ध कराया जाए। प्रातः 08 बजे तक चाय, दोपहर 01 बजे तक दोपहर का खाना उप जिलाधिकारी भोगांव अपनी देख-रेख में उपलब्ध करवाएं। शाम का खाना तहसीलदार भोगांव की देख-रेख में उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने कहा कि खाना पैक करके नहीं वरन परोस कर वितरित किया जाए यदि किसी मरीज के द्वारा खाने की क्वालिटी की शिकायत की तो ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर भुगतान से कटौती की जाए। प्रत्येक वार्ड में मरीजों को पीने हेतु गरम पानी की उपलब्धता हेतु वाटर कूलर में प्रातः पानी गर्म कर रखवाया जाए ताकि जिसे आवश्यकता हो वह गर्म पानी का सेवन कर सके। मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन अलग-अलग समय में जवाहर नवोदय विद्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखें। मरीजों से फीडबैक लें यदि कोई समस्या या कमी हो तो उसे तत्काल दूर कराएं। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सुनिश्चित किया जाए। सफाई कर्मी नियमित रूप से निर्धारित अंतराल पर कक्षों, शौचालयों की सफाई कर सेनीटाइज करें। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मरीजों द्वारा खाने की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत की है। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए ठेकेदार से कहा कि खाने की गुणवत्ता सुधारें। मरीजों को खाना पैक करके नहीं बल्कि डिस्पोजल थाली में परोस कर दिया जाए ताकि खाना गरम रहे और खाने की बर्बादी भी न हो। रिपोर्टर–पवन कुमार