मैनपुरी: सफाई कर्मचारी नही करते परिषदीय विद्यालयों की सफाई।


शौचालय सहित विद्यालय की सफाई हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के लिए किया आदेश
शिक्षकों की गरिमा के विपरीत बी एस ए द्वारा जारी आदेश हो वापस अन्यथा संघ करेगा आंदोलन।
परिषदीय विद्यालयों की साफ सफाई के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा कड़ा रोष व्यक्त किया गया है। जिसमें परिषदीय विद्यालयों के शौचालय सहित पूरे भवन व प्रांगण की साफ सफाई शिक्षकों के सहयोग से किए जाने का आदेश निर्गत किया गया है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि संगठन द्वारा समय-समय पर सफाई कर्मियों से परिषदीय विद्यालयों की साफ सफाई की मांग की जाती रही है, लेकिन बीएसए द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शौचालय सहित विद्यालयों की साफ सफाई हेतु शिक्षक को जिम्मेदार ठहराना संगठन को स्वीकार नहीं है। संगठन इसका कड़ा विरोध करेगा प्रदेश मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा परिषदीय विद्यालयों की साफ सफाई हेतु शासन द्वारा सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है, किंतु सफाई कर्मियों द्वारा विद्यालयों की साफ सफाई में अपने दायित्वों को पूरा नहीं किया जाता है जिससे शिक्षक को ही अपने स्तर से विद्यालय की साफ सफाई करानी पड़ती है कोषाध्यक्ष हरिओम दुबे ने कहा की विद्यालय की साफ सफाई हेतु बीएसए द्वारा जारी किया गया नया आदेश गैर जिम्मेदाराना है साथ ही जारी आदेश शिक्षकों की गरिमा के विपरीत है।