पीलीभीत: पूरनपुर प्रधानमंत्री के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम से गांव में पशुओं के टीकाकरण के साथ उनकी टैगिंग कराई जा रही है. इसमें टीकाकरण के लिए वैक्सीनेटर और ट्रेनिंग के लिए सहायक लगाए .इसको लेकर वैक्सीनेटर को डेढ़ दिन और सहायक को आधे दिन का परीक्षण किया गया था. इसको लेकर 100 पशुओं और महेशवंशीय पशुओं के टीकाकरण और ट्रेनिंग करने का निर्देश है. जानकारी के अभाव में टैगिंग और टीकाकरण में लापरवाही बरती गई. इन दिनों कई गांव में मवेशियों के कान पकने लगे हैं. कई मवेशियों के कानों में गहरे जख्म हो गए हैं. गांव बंजरिया में दर्जनों पशुओं की हालत गंभीर है .
रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत