मैनपुरी : प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय विकास खण्ड घिरोर पर केंद्र सरकार द्वारा नामित जनपद मैनपुरी के कोविड 19 नोडल अधिकारी ईश्वर चन्द्र सचिव मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण मथुरा के साथ उपजिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार,तहसीलदार घिरोर अजीत कुमार, लाइजनिंग अधिकारी सुमित कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी घिरोर द्वारा विद्यालय पर सरकार के निर्देशानुसार औचक निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों के सम्बंध में ग्राम सभा नाहिली की निगरानी समिति की बैठक लेकर उनको दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गयी । जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, आशा कार्यकर्ती, आँगन वाड़ी,सहायक खण्ड विकास अधिकारी, लेखपाल , स्वास्थ्य विभाग व विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाये उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह को दिशा निर्देशित किया बैठक के दौरान कोरोना से सम्बंधित जनजागरूकता अभियान चलाने तथा विद्यालय परिसर में कोरोना से बचाव के स्लोगन आदि लिखवाने के निर्देश दिए। प्रधान को भी कोरोना से संबंधित जागरूकता स्लोगन लिखवाने हेतु कहा। नोडल अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार व सरिता सिंह को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कोरोना से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता कराने हेतु निर्देशित किया तथा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रोत्साहित करने को कहा । नोडल अधिकारी व उपजिलाधिकारी ने विद्यालय के भौतिक परिवेश , साफ सफाई व पेंटिंग की तारीफ करते हुए ऑनलाइन क्लास संचालन की जानकारी ली जिसके लिए प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह व खण्ड अधिकारी सुमित कुमार के कार्यों की सराहना भी की । इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घिरोर का भी निरीक्षण किया तथा हेल्प डेस्क और ओपीडी का भी अवलोकन किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार साथ मे रहे। थाना दन्नाहार पहुच कर वहाँ की कोविड 19 हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष पहलवान सिंह, सरोज(स.अ.)दीपिका रानी, महेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।