आँवला – आँँवला तहसील क्षेत्र के गांव रामनगला मे पाँच दिन पूर्व से बिजली आपूर्ति ठप थी. रहटुईया फिल्डर सब स्टेशन से सप्लाई दी जाती है परंतु बिजली आपूर्ति सही हुई तो गांव में दो ट्रांसफार्मर लगे है. जिसमें एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया है. ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आधे गांव की बिजली आपूर्ति ठप है. परंतु आधे गांव में बिजली आपूर्ति दी जा रही है. जिसमे ग्रामीणों में आक्रोश है. पाँच दिन पहले बिजली कर्मचारियों को अवगत कराया जा चुका है और गांव के लोगों ने शिकायत भी की है कि किसी कर्मचारी ने अभी सही कराने का संज्ञान भी नहीं लिया है. ग्रामीणों में आक्रोश है और बताया कि बिजली आपूर्ति दिन व रात में दो या तीन घंटे ही दी जा जाती है. जिसमें किसानों की धान फसल को पूरी तरह से पानी भी नहीं मिल पा रहा है. बताते चलें सरकार के निर्देशानुसार 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली दी जानी चाहिए गांव के लोगो ने मांग की है. जल्दी लाइट ठीक की जाए मांग करने बालो मे ,डॉ जितेंद्र, सुभाष ,मनोहर लाल, सूरजपाल, पवन ,योगेश वर्मा, वीरपाल ,आदि.
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा