जनपद पीलीभीत में चल रहे 10 दिवसीय लीडरशिप बेबीनार का समापन

SCHOOL LEADERSHIP WEBINAR के आयोजन का शुभारंभ आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत ,श्री देवेंद्र स्वरूप जी एवं आदरणीय डाइट प्राचार्य श्री सफीक मोहम्मद सिद्दीकी जी के संरक्षण में हुआ था. इसमें टीम लीडर सुश्री अनीता विश्वकर्मा जी एवं सहित टीम लीडर श्री आशीष मिश्रा एवं टेक्निकल टीम में वीरेंद्र प्रताप सिंह, हनीश जौहरी जी, विपिन कुमार गौतम के सहयोग से कुशल नेतृत्व किया.

दस दिवसीय बेवीनार में विभिन्न विषयों तथा नेतृत्व की परिभाषा नेतृत्वकर्ता का परीक्षण , नेतृत्वकर्ता के गुण ,नेतृत्वकर्ता के क्षेत्र में आने वाली जटिलताएं एवं उनका निस्तारण, आत्म विकास ब्लूम, टैक्सनॉमी टाइम गिरड, टीम फंडिंग आदि पर ज्ञान समृद्धि एवं विषय विशेषज्ञ अतिथियों द्वारा चर्चा की गई एवं निस्तारित विस्तृत व्याख्या दी गई. इन विशेष विषय के रूप में महान व्यक्तियों से मिलने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ. जिनमें से बांग्लादेश की मोहम्मद खालिद, नेपाल से श्रीमती मीनाक्षी दहल एवं यंनेपाल की साइकोलॉजिस्ट श्रीमती पूजन शर्मा जी के साथ श्रीमती दीपा तिवारी , श्रीमती नीलम पंकज , श्रीमती दीपिका जैन ,श्रीमती चारु मलिक, दादा श्री आचार्य देवेंद्र जी ,श्री अखिलेश मिश्रा जी (IAS), श्री अभिषेक रंजन डॉक्टर,श्री बृजेश त्रिपाठी , श्रीमती निशा, श्रीमती अनीता मुद्गल, श्री सत्यजीत द्विवेदी आदि सम्मिलित थे.


साथ ही अभिप्रेरणा की प्रक्रिया में कई कर्मठ शिक्षक साथियों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को सफलता की कहानी के रूप में देखा. जिसमें श्रीमती सैयदा खातून ,प्रीति सिंह ,श्रीमती रजनी जौहरी,श्रीमती गीता कुमारी, श्रीमती मीना कुमारी, श्री अजय कुमार ,श्री वेद प्रकाश, श्रीमती भारती संतवानी , श्रीमती मालती गौतम श्री मुनेंद्र पाल गंगवार, श्रीमती ममता गंगवार, श्री संतोष खरे जी ,श्री फहीम खान ,श्री देवेश कुमार श्री बादशाह वर्मा जी (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ) एवं तकनीकी सहायक वीरेंद्र प्रताप सिंह रहे.

10 दिवसीय WEBINAR में कई वक्ता शिक्षकों से प्रेरणावर्धक संभाषण भी सुनने का सौभाग्य मिला तथा विद्यालय में लीडर की भूमिका की समझ विकसित करने का अवसर मिला.