उत्तर प्रदेश/बरेली: ब्लाक मझगवां में एक महीने से विद्युत आपूर्ति ठप, विद्युत उपखंड अलीगंज पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

बरेली – ब्लाक मझगवां में एक महीने से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण विद्युत उपखंड अलीगंज पर ग्रामीणों ने हंगामा किया ।इसी के साथ ग्रामीणों ने की क्षेत्रीय विधायक से इसकी शिकायत विद्दुत उपखंड अलीगंज पर किया। ग्राम पंचायत मझगवां में 30 दिन से विद्युत सप्लाई पूर्णतया बाधित है जो विद्युत उपखंड अलीगंज से संबंधित है। लगातार गांव में 63kv के ट्रांसफार्मर से गांव के लगभग तीन सौ पचास कनेक्शन धारियों को विद्युत सप्लाई मिलती है पिछले 25 दिन से लगातार लगभग 7 ट्रांसफार्मर संबंधित लाइनमैन की लापरवाही के कारण फुक चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अलीगंज हैडल तैनात कोई भी कर्मचारी व एसडीओ फोन नहीं उठाता है चूँकि उक्त लाइनमैन केवल औपचारिकता पूर्ण करते हुए लाइन जोड़ते हैं विद्युत लाइन का फाल्ट नहीं ढूंढते इस कारण लगातार गांव में ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं लाइन नहीं चल पा रही है। गांव के लोग महीने भर से अंधेरे व गर्मी मे उबलने को मजबूर हैं गांव के डाक्टर मुस्ताक अहमद व संजीव कुमार (सन्जू लाला) अजय शर्मा, मोविन अंसारी, योगेश कश्यप, शहीद अहमद आदि लोगों ने बताया की किसी भी प्रकार की शिकायत करने पर हैडल के लाइन मैन व हैडल के कर्मचारी गंदी गंदी गालियां देते हैं ग्रामीणों ने मजबूर होकर विधायक धर्मपाल सिंह से शिकायत की है।