बरेली :आँवला क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप होने से किसानों के धान की रोपाई नहीं हो पा रही है इसे देखते हुए भाजपा युवा नेता यशवंत सिंह लोधी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए

कम बिजली से किसान बेहाल ऐसी खबरें हमें लगातार आये दिन मिल रही हैं. किसान धान की खेती को लेकर चिंतित है . कम बिजली आने से सिचाई नहीं हो पा रही है. इसी कड़ी में यूपी के जनपद बरेली में भाजपा युवा नेता यशवंत सिंह के पास, आँवला विधानसभा क्षेत्र के जीवनी बिहारीपुर, अंतपुर, नौगांवा ,ब्राह्मण, शिवनगर, चांदपुर आदि दर्जनों ग्रामीण पहुंचे .यहां लोगों ने बताया कि जर्जर तार होने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से ठप है. धान की रोपाई शुरू हो चुकी है. ऐसे में विद्युत आपूर्ति ना होने के कारण किसानों को बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है . किसानों की समस्याओं को लेकर यशवंत सिंह उनके साथ 132 केवी पहुंचे तथा किसानों की उक्त समस्या को लेकर एक्स ई एन रामप्रसाद से बात की और शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या को समाप्त करने की बात कहि.

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा आँवला