उत्तर प्रदेश / मैनपुरी : अधर में लटकी घोटाले की शिकायत

मैनपुरी: विकास खंड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत जसरथपुर में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान और सचिव पर सरकारी धनराशि के घोटाले की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद सीडीओ द्वारा जांच समिति भी गठित की गई। सचिव द्वारा दस्तावेज उपलब्ध न कराए जाने के चलते जांच पूरी नहीं हो सकी है। अब शिकायतकर्ता अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
बताते चले कि विकास खंड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत क्षेत्र के निवासी रामखिलाड़ी ने ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान और सचिव पर घोटाले का आरोप लगाया था। मामले में तत्कालीन सीडीओ नगेंद्र शर्मा के आदेश पर जांच समिति भी गठित कर दी गई। लेकिन जब जांच की बारी आई तो तत्कालीन सचिव संदीप यादव ने दस्तावेज ही उपलब्ध नहीं कराए। ऐसे में जांच पूरी नहीं हो सकी। हर बार एक के बाद एक पत्र सचिव को भेजे जाते रहे। लेकिन फिर भी कोई असर नहीं हुआ। दस्तावेज के अभाव में जहां जांच लटकी हुई है तो वहीं अधिकारी भी बेफिक्र हैं। वहीं शिकायकर्ता अधिकारियों के चक्कर लगाते फिर रहे हैं। एक बार फिर शिकायकर्ताओं ने अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि अभिलेख इसलिए नहीं दिए जा रहे हैं। ताकि घोटाला सामने न आ जाए। जांच पूरी न होने के चलते ग्रामीण परेशान है।

dastak24, thedastak24
thedastak24