पीलीभीत :कलीनगर शारदा पार मजदूरी कर वापस लौट रहे मजदूरों से भरी नाव शारदा नदी में पलट ने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन-फानन में एस एस वी व पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर छह मजदूरों को निकाल लिया जबकि शेष दो मजदूरों की तलाश के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है
तहसील पूरनपुर और तहसील कलीनगर क्षेत्र के काफी मजदूर अपने खेतों पर काम करने व मजदूरी के लिए शारदा पर नाव से जाते हैं प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को मजदूर मजदूरी करने के लिए गए थे शाम के समय मजदूर मजदूरी कर नाव से घर आने के लिए नाव से शारदा नदी पार कर रहे थे कि अचानक नदी का तेज बहाव होने के कारण नाव पलट गई जिससे नाव में बैठे 8 मजदूर नदी में डूब गए सूचना मिलते हीएस एस वी और पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू जलाकर छह मजदूरों को नदी से निकाल लिया गया वहीं 2 मज दूर लापता है उनकी तलाश जारी है माधोटांडा थाना प्रभारी सहरोज अनवर ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी रेस्क्यू चलाया जा रहा है अब तक छह मजदूरों को नदी से निकाला जा चुका है नाव डूबने की सूचना मिलते ही कलीनगर उप जिलाधिकारी रामदास एवं एसएसबी बटालियन बा रमनगरा चौकी इंचार्ज संजय सिंह मौके पर पहुंच गए साथ ही जिन छह मजदूरों को बचाया था उन्हें उनके घर भेज दिया गया तथा वही दो मजदूरों की तलाश जारी है
रिपोर्ट: फूलचंद राठौर