पीलीभीत कलीनगर तहसील क्षेत्र संड ई हाल्ट जरा नहर रेलवे पुल का मामला है ,घरेलू क्लेश के चलते परेशान महिला आपा खोकर अपने दो मासूम बच्चों के साथ नहर में कूद गई ,सूचना पर ग्रामीण और माधोटांडा पुलिस मौके पर पहुंच गई ,लेकिन तब तक तीनों नहर में डूब चुके थे , महिला और एक बच्चे के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है, वहीं दूसरा बच्चा नहर में लापता है ,प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार सरनजीत कौर थाना माधोटांडा क्षेत्र बराही की रहने वाली की शादी कुछ वर्ष पूर्व माधोटांडा क्षेत्र के ही गांव रायपुर बिजल हा दलजीत सिंह से हुई थी. बता रहे हैं कि शादी के कुछ दिन तक सब ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन पिछले 2 वर्षों से पति-पत्नी के बीच अक्सर क्लेश होने लगा. क्लेश घर से बाहर भी निकला लेकिन रिश्तेदारों ने दोनों को समझा-बुझाकर समझदारी से रहने की सलाह देकर समझौता करवा दिया. लेकिन सोमवार शाम दलजीत वा सरनजीत कौर का घरेलू कलह इतना बढ़ गया कि सरनजीत कौर रोती हुई अपने 5 साल के बेटे जीवन और 2 साल के बेटे अमृतपाल सिंह के साथ घर से निकल पड़ी. जब तक उसे कोई समझा पाता या उसके खतरनाक इरादे को भाप पाता. अपने दोनों बच्चों के साथ नहर में कूद गई .देखते-देखते चंद लम्हों में तीनों पानी के तेज बहाव के साथ बहते व डूबते दिखाई दिए .सूचना पर थाना माधोटांडा प्रभारी सहरोज अनवर मौके पर पहुंचे. उन्होंने गोताखोरों की मदद से सरनजीत कौर ,2 वर्ष के बेटे अमृतपाल को नहर से निकाल लिया. लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी वहीं. पर 5 वर्ष जीवन का कोई पता नहीं लग सका. घरेलू क्लेश के कारण जान देने से क्षेत्र में हर कोई हैरान है. फिलहाल रोज-रोज के गृह क्लेश ने तीनों जिंदगीयों की जीवन लीला समाप्त कर दी है .वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: फूलचंद राठौर