मैनपुरी। बारातियों को सीएमओ ने भेजा कोरोना जांच का आमंत्रण


मैनपुरी। पहले बरात का आनंद लिया, अब कोरोना जांच का सामना करना होगा। सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने शहर के करहल रोड पर आयोजित होने वाले शादी समारोह में शामिल होने वाले घरातियों और बरातियों को कोरोना जांच कराने के लिए कहा है। सभी को सलाह दी गई है कि वह जिला अस्पताल और भोगांव में परिवार के सभी सदस्यों के साथ उपस्थित होकर जांच कराएं।
29 जून को करहल रोड स्थित श्रीजी वाटिका में करहल रोड निवासी युवती की मंडी धर्मदास निवासी युवक साथ शादी हुई थी। मंडी धर्मदास निवासी दूल्हा और उसके दो परिजनों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सीएमओ ने इस वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी घरातियों और बरातियों से अपील की है कि वह अपनी और अपने परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना जांच अवश्य करा लें। सीएमओ ने बताया कि पुराना महिला जिला अस्पताल और क्वारंटीन हाउस भोगांव पर उनकी निशुल्क जांच की जाएगी।
कोरोना बचाव के लिए नया कलेंडर जारी कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को शासन ने एक और जागरूकता कलेंडर जारी कर दिया। इस कलेंडर में सात प्रकार से बचाव की जानकारी दी गई है। सात बातों का विशेष ध्यान रखने की बात कही गई। सोमवार को यह कलेंडर सीएमओ कार्यालय सहित हॉटस्पॉट एरिया में चस्पा किए गए।