पीलीभीत:बीआरसी कार्यालय में लगी आग कंप्यूटर एल ईडी और शिक्षकों के महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक

पीलीभीत: जनपद के कस्बा पूरनपुर के बीआरसी कार्यालय पर रोजाना की तरह कामकाज निपटा कर शाम गुरुवार की शाम को ताला लगा दिया गया। रात में कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कार्यालय में रखें दस्तावेज चपेट में आ गए जिससे आग लपटों में तब्दील हो गई। करण में रखे पांच कंप्यूटर, पांच एलईडी, प्रोजेक्टर, कुर्सी मेज सहित शिक्षकों के महत्वपूर्ण दस्तावेज और रजिस्टर भी जल गए। सुबह कार्यालय के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बी ई ओ सुरेश कुमार को सूचना दी। जानकारी मिलते ही तुरंत बीआरसी पहुंच गए। कार्यालय का ताला खुलवा कर देखा तो
अंदर सब कुछ खाक हो चुका था। सुलग रहे है फर्नीचर को स्टाफ के लोगों ने पानी डालकर बुझाया। बीआरसी कार्यालय में आग लगने की जानकारी लगते ही कई शिक्षक पहुंच गए। आग लगने से लाखों का सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए। परिसर में चोरी होने के बाद वह रखवाली के लिए दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रात में रुक कर रखवाली करते हैं। गुरुवार रात जब आग लगी तो दो कर्मचारी परिसर में ही सो रहे थे। उन दोनों को घटना के बारे में जानकारी नहीं लगी और वह चैन की नींद सोते रहे। कार्यालय से धुआं उठता
देख पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना बीईओकी दी। कर्मचारी चौकन्ना होते तो नुकसान बचाया जा सकता था। बीईओ सुरेश कुमार ने बताया किशार्ट सर्किट से कार्यालय में आग लगी है। कई कंप्यूटर रजिस्टर व दस्तावेज जल गए हैं। इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है।


रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा