जौनपुर:थाना सरायख्वाजा छेत्र के पदुमपुर गांव के मिठाई लाल मौर्य जो खेती बाड़ी का कार्य करते हैं, के पुत्र अनीश मौर्य का चयन असिस्टेंस प्रोफेसर पद पर होने से गांव में काफी खुशी और शिक्षा को लेकर काफी उत्साह का माहौल है।इस गांव के लगभग सभी लोग बौद्ध धर्म को मानते है ।बताते चले कि गांव के अनीश मौर्य जो अपने चार भाई और एक बहन में तीसरे नंबर पर हैं जिनके पिता गांव में ही खेती बाड़ी का कार्य करते हैं, का चयन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में असिस्टेंस प्रोफेसर समाज शास्त्र के पद पर हुआ है ।अनीश जी जे आर अफ भी है और वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय से पी एच डी कर रहे हैं ।अनीश जी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता ,गुरुजनो और मित्रो को देते हैं।