जनपद के 656 शिक्षक ऑनलाइन हो गए हैं। इन शिक्षकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर फीड किया जा चुका है। इसका उद्देश्य शिक्षकों व कर्मचारियों को डिजिटलीकरण की तरफ ले जाना है। इसके तहत अब शिक्षकों को अगर अवकाश लेना है तो पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। पोर्टल पर ही अवकाश स्वीकृति की सूचना दी जाएगी। अब अवकाश लेने के लिए प्रार्थना-पत्र देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।जनपद में 656 माध्यमिक शिक्षक हैं। इसमें 406 सहायता प्राप्त व 250 राजकीय कॉलेज के शिक्षक हैं। इसके अलावा कर्मचारियों का स्टाफ हैं, जिनका डाटा मानव संपदा पोर्टल पर फीड किया जा चुका है।
इस व्यवस्था के तहत अब शिक्षकों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। साथ ही पेंशन, शिकायत, प्रमोशन आदि प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से शासन शिक्षकों व कर्मचारियों की निगरानी करेगा।
डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि जनपद के सभी स्टाफ व कर्मचारियों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर फीड किया जा चुका है। ऑनलाइन अवकाश के साथ ही वेतन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।