5 डीएम सहित 50 आईएएस अफसर रडार पर , खबर पढ़ें

बिहार के पांच डीएम, छह डीडीसी व छह एसडीओ समेत कुल 50 आईएएस ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सामान्य प्रशासन विभाग को अभी तक नहीं दिया है। विभाग ने इस पर आपत्ति जताई है। संपत्ति का ब्योरा न देने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इसके लिए अब 15 दिन की मोहलत दी गई है। साथ ही संबंधित डीडीओ से पूछा गया है कि ब्योरा न देने वाले अधिकारियों का वेतन रोका गया है या नहीं।

संपत्ति का ब्योरा न देने वाले अधिकारियों की सूची सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है। विभाग के अवर सचिव कन्हैया प्रसाद साह ने इस पर आपत्ति जताई है। अवर सचिव ने जिन अधिकारियों की सूची जारी की है, उन्हें उन्हें एक पखवाड़े की मोहलत दी गई है। इसके बाद भी यदि सूची नहीं मिलती है तो मामले में नियमसंगत कदम उठाये जाने की चेतावनी दी गई है।

इन्होंने नहीं दिया ब्योरा

  • मुजफ्फरपुर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी
  • कैमूर डीडीसी कुमार गौरव
  • खगड़िया डीडीसी अभिलाषा शर्मा
  • गोपालगंज डीडीसी अभिषेक रंजन
  • लखीसराय डीडीसी निखिल धनराज
  • सहरसा डीडीसी साहिला
  • महनार एसडीओ सुमित कुमार
  • मोतिहारी सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव
  • पटना सदर एसडीओ नवीन कुमार
  • नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल
  • दानापुर एसडीओ विक्रम विरकर
  • बिक्रमगंज एसडीओ प्रियंका रानी
  • पूर्वी चंपारण डीएम शीर्षत कपिल अशोक
  • सारण डीएम राजेश मीणा
  • बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा
  • किशनगंज डीएम आदित्य प्रकाश
  • अररिया डीएम प्रशांत कुमार सीएच
  • सचिव राजेश भूषण,
  • धर्मेंद्र सिंह गंगवार,
  • आरके खण्डेलवाल,
  • भविष्य निधि आयुक्त सुनील बर्धवाल,
  • सचिव सुजाता चतुर्वेदी,
  • परामर्शी सीके अनिल,
  • अर्थशास्त्रत्त्ी अरुनीश चावाला,
  • परामर्शी उदय सिंह कुमावत,
  • संयुक्त सचिव राहुल सिंह,
  • निदेशक सर्वानन एम,
  • परामर्शी कुंदन कुमार,
  • उपाध्यक्ष आदेश तितरमारे,
  • सचिव गोरखनाथ,
  • विशेष सचिव विजय कुमार,
  • बंदोबस्त पदाधिकारी सतीश कुमार शर्मा,
  • नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय,
  • बंदोबस्त पदाधिाकरी ऋषिदेव झा,
  • संयुक्त सचिव राम ईश्वर,
  • नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर,
  • अपर सचिव शैलजा शर्मा,
  • संयुक्त सचिव अंशुल अग्रवाल,
  • वर्षा सिंह,
  • प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता,
  • संयुक्त सचिव अंशुल कुमार,
  • सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम,
  • विशेष सचिव रवींद्र नाथ राय,
  • निवेश आयुक्त आरएस श्रीवास्तव,
  • प्रबंध निदेश शिखा श्रीवास्तव,
  • संयुक्त निदेशक राजेश कुमार,
  • आईटीएस मनीष
  • विशेष सचिव अरविंद कुमार
  • प्रदीप सिंह,
  • अनुपमा सिंह
  • अभिषेक पलासिया