पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली बांग्लादेश की टीम कुछ ही दिन में भारत दौरे पर आने वाली है. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने वाली बांग्लादेश की टीम के हौसले बुलंद हैं और वह भारत में भी करिश्माई प्रदर्शन को आतुर है. भारतीय टीम को बांग्लादेश के इन 5 खिलाड़ियों से सतर्क रहना होगा जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया.
भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम से सतर्क रहना होगा. मुशफिकुर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की. बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-0 की जीत दिलाने में उन्होंने अहम रोल अदा किया. मुशफिकुर ने 2 टेस्ट की तीन पारियों में 216 रन बनाए.
मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक शतक जड़ा. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 191 रन की पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला. उन्होंने इस दौरान 108.00 की औसत से बल्लेबाजी की. मुशफिकुर ने 23 चौके और एक छक्का
लिटन दास भी बांग्लादेश के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैच विनर साबित हुए. उन्होंने 2 पारियों में 194 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. लिटन ने 97.00 के औसत से रन जुटाए जिसमें 21 चौके और पांच छक्के उनके बल्ले से निकला
मेहदी हसन मिराज ने गेंद और बल्ले दोनों से तहलका मचाया. मेहदी ने पहले बल्लेबाजी में 4 पारियों में 159 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक जड़े. उनके बल्ले से 18 चौके और एक छक्का निकला. अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने 4 पारियों में 10 विकेट चटकाए. मेहदी इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का बल्ला बेशक इस सीरीज में कमाल नहीं कर सका लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने धमाल मचाया. शाकिब ने 3 पारियों में 38 रन बनाए जबकि अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने 5 शिकार किए. शाकिब ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी दिन अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. शाकिब अपने करियर के आखिरी पड़ाव में हैं. ऐसे में वह भारत में आकर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे.
युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भी पाकिस्तान दौरे पर अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया. नजमुल हुसैन शंटो की कप्तानी में महमूद ने अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश की. 24 साल के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 4 पारियों में 8 विकेट चटकाए. सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में हसन तीसरे नंबर पर रहे.
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं जहां भारत ने 11 मैच जीते हैं. बांग्लादेश को भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट में जीत नहीं मिली है. पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले भी बांग्लादेश को पाक के खिलाफ टेस्ट में जीत नहीं मिली थी लेकिन इस बार बांग्लादेश ने ना सिर्फ टेस्ट जीता बल्कि सीरीज में क्लीनस्वीप कर इतिहास बना दिया