पीलीभीत में लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, 8 माह की बच्ची समेत दंपति को गन-पॉइंट पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था

पीलीभीत में 8 माह की मासूम बच्ची समेत दंपती को गन पॉइंट पर लेकर जन सेवा केंद्र में कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी महिला के सोने के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए थे। पूरे मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 17 सितंबर को जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालपुर पट्टी गांव के पास वारदात हुई थी।

जन सेवा केंद्र संचालक मोहन स्वरूप अपनी 8 माह की बेटी और पत्नी के साथ जन सेवा केंद्र में बैठे थे। तभी कुछ बदमाश जन सेवा केंद्र के बाहर आकर रुक पहले तो बदमाशों ने पैसे निकालने की बात पूछी। जब मोहन स्वरूप ने पैसे निकल जाने की बात कही तो आरोपियों ने तमंचा निकाल लिया और सारा कैश देने के लिए कहा। जब दंपति ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू किया तो आरोपियों ने तमंचा 8 माह की मासूम बच्ची समेत महिला के कनपटी पर रख दिया। घटना के बाद आरोपी सोने के जेवरात समेत 27000 की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

मुठभेड़ के बाद आरोपी पकड़े गए
बीती रात जहानाबाद थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुकरी खेड़ा गांव के पास स्थित रेलवे लाइन किनारे कुछ आरोपी लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की कार्रवाई के बाद पुलिस ने मुजीब शाहरुख धर्मवीर और आसिफ नाम के चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से दो तमंचे व अन्य जगहों से लूट के जरिए अर्जित किया गया। सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों ने जहानाबाद थाना क्षेत्र के जन सेवा केंद्र में लूट की घटना को घटित करना स्वीकार है। इसके साथ ही बरेली व सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना किए जाने की बात कबूली है। जहानाबाद थाना अध्यक्ष उमेश सोलंकी ने बताया गुरुवार को सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।