पीलीभीत में डीजीपी के आदेश पर मंगलवार को पुलिस टीम ने धार्मिक स्थलों पर लगे 37 लाउडस्पीकर उतरवाया। साथ ही कुछ की आवाज को कम कराया।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने धार्मिक स्थलों पर नियम विपरीत लगे लाउडस्पीकरों को हटाने का निर्देश दिया था। मंगलवार सुबह पांच से सात बजे तक अभियान चलाया गया। एएसपी अनिल कुमार यादव समेत जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवाए।
एएसपी ने कहा कि मंदिर में पूजा-अर्चना और मस्जिद में अजान के समय ही हल्की आवाज में लाउडस्पीकर का उपयोग हो। जहां पर एक से अधिक लाउडस्पीकर लगे थे, उनको उतरवा दिया गया।
एएसपी ने बताया कि जिले में धार्मिक स्थलों पर 1555 लाउडस्पीकर लगे हुए हैं। अभियान चलाकर जिले में 37 लाउडस्पीकर उतरवाकर जब्त किए गए हैं। 140 लाउडस्पीकरों की आवाज कम करवाई गई है।