पीलीभीत में बिना परमिट काटे सागौन के 32 पेड़

पीलीभीत में बिना परमिट के खेत में लगे सागौन के 32 पेड़ कुछ लोगों ने काट दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर ठेकेदार समेत दो लोगों को पकड़कर रिपोर्ट दर्ज की है। मौके से लकड़ी के करीब 60 टुकड़े बरामद किए गए। न्यूरिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि 23 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि न्यूरिया निवासी ठेकेदार रिजवान ने अपने साथी नजीब समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र के गांव टांडा बिजैसी स्थित डॉ. रचित सक्सेना के खेत में खड़े सागौन के पेड़ों का कटान किया है।

टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से जानकारी करनी शुरू की। इस दौरान एक व्यक्ति मौके से भाग निकला। अन्य दो लोगों को टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम रिजवान, दूसरे ने नजीब निवासी मोहल्ला यार खां न्यूरिया बताया व फरार व्यक्ति का नाम चेतन निवासी ग्राम भूड़ा थाना अमरिया बताया। आरोपियों ने मौके पर पड़ी लकड़ी के बारे में बताया कि खटीमा निवासी रचित सक्सेना के कहने पर टांडा बिजैसी में स्थित उनके खेत में खड़े सौगान के पेड़ों को काटकर लाए हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि वन विभाग की ओर से भी मामले में कार्रवाई की जा रही है।