पीलीभीत में ट्रांसफार्मर फुंकने से 300 घरों की सात घंटे गुल रही बिजली

पीलीभीत में शहर के मोहल्ला मीना बाजार स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर सुबह चार बजे फुंक गया। इससे 300 घरों की बिजली लगभग सात घंटे तक प्रभावित रही। करीब 11 बजे मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति सुचारु की गई। सात घंटे बिजली न मिलने से लोगों को पानी का संकट भी झेलना पड़ा।

शहर की बिजली व्यवस्था गर्मियों की शुरुआत से ही बेपटरी है। मगर व्यवस्था सही करने का नाम नहीं लिया जा रहा है। आलम यह है कि कर्मचारी जिस जगह फाल्ट सही करते हैं, अगले दिन वहीं बिजली दोबारा खराब हो जाती है। मंगलवार तड़के तीन बजे मीना बाजार स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया।

मोहल्ले के लोगों ने विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों को सूचना दी तो करीब 11 बजे मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर सात घंटे बाद बिजली आपूर्ति सुचारु की जा सकी। लगभग तीन सौ उपभोक्ताओं को सात घंटे तक बिजली के साथ ही पानी का भी संकट झेलना पड़ा। इसके अलावा शहर के अशोक कॉलोनी, निरंजकुंज कॉलोनी, अवध नगर, सुरभि कॉलोनी, राजा बाग, आईटीआई कॉलेज के पास, ठेका चौकी आदि जगहों पर भी बिजली की समस्या बनी रही।