बरेली फतेहगंज पश्चिमी स्थित रबर फैक्ट्री ग्राउंड पर जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108, 102 के चालकों की 3 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों के अनुसार ए एल एच एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को ना बदला जाए एवं अनुभवी कर्मचारियों को ही रखा जाए कोरोना महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं कोरोना योद्धाओं, कोरोना वारियर्स एंबुलेंस कर्मचारीयों को ठेकेदारी से मुक्ति दी जाए, उक्त मांगों के विरोध में आज संगठन द्वारा राज्य स्तरीय आंदोलन किया जा रहा है जिसमें जनपद बरेली में फतेहगंज पश्चिमी स्थित रबर फैक्ट्री मैदान पर दर्जनों एंबुलेंस चालकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार को ज्ञापन भी भेजा है।