पीलीभीत में 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश से पारा चार डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया है। करीब 50 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है। उमस भरी गर्मी से राहत मिलने से लोग खुश हैं, लेकिन जगह-जगह जलभराव से दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान है। दो दिन से लगातार बारिश होने से जनजीवन पर भी असर पड़ने लगा है।
जिले में बीते 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे मौसम खुशगवार हो गया है। लोगों को गर्मी से निजात मिल गई है। इधर बारिश न रुकने से लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ता दिख रहा है। लोग बारिश के चलते कार्यालयों में देरी से पहुंच रहे हैं। बच्चे भी भीगते हुए स्कूल पहुंच पा रहे हैं। मजदूर तबके के लोगों के सामने दिहाड़ी की समस्या हो गई है। रिक्शा चालकों को भी सवारी के इंतजार में घंटों खड़े रहना पड़ रहा है।
तापमान में और आ सकती है गिरावटवरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि बारिश 25 अगस्त तक होती रहेगी। 24 घंटे में 50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। तापमान में अभी और गिरावट आ सकती है।
असम और टनकपुर हाईवे पर जलभरावबारिश से शहर में तो अभी जलभराव नहीं हुआ है, लेकिन असम हाईवे, टनकपुर हाईवे और रामलीला रोड के गड्ढों में पानी भर गया है। इसके अलावा टनकपुर रोड पर छतरी चौराहा के पास पानी भर गया है। पानी भरने से लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है।