बहुत अजीब होते हैं ये प्लैटिपस, आओ जाने

प्लैटिपस (Platypus) ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले जीव होते हैं जिसकी चोंच बतख जैसी होती है. कई लिहाज से अजीब यह स्तनपायी जानवर विलुप्त होने की स्थिति में है. हाल ही में वैज्ञानिकों ने इसका संपूर्ण जीनोम मैप (Genome Map) बनाने में सफलता हासिल की है. इसके अध्ययन से शोधकर्ता यह पता लगाने में सफल हुए हैं कि आखिर यह जीव इतना अजीब क्यों है. कितने अजीब हैं ये प्लैटिपस की सबसे ख़ास बात यह है कि यह उन चुनिंदा जीवों में से है जिनकी प्रजातियों के जीवाश्म आज भी…