पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर टकराई थीं 2 बाइक, हादसे में घायल कांवड़िया की इलाज के दौरान मौत, दूसरे भाई की हालत गंभीर

पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे दो कावड़ियां सोमवार को दुर्घटना के दौरान घायल हो गए थे। एक कांवड़िया की हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। मंगलवार सुबह घायल हुए कावड़ियां की लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बरेली जिले के सब्जीपुर खाता निवासी भानु प्रताप अपने भाई संजीव के साथ शनिवार को घर से हरिद्वार जल लाने के लिए निकले थे। सोमवार को गूगल मैप न चलने के कारण दोनों कावड़िया हरिद्वार से वापसी करते रास्ता भटक गए। अमरिया थाना क्षेत्र में पहुंचते ही पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाईवे पर सामने से आ रही एक बाइक से कांवड़ियों की मोटरसाइकिल टकरा गई।

हादसे के दौरान दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां भानु प्रताप को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। भानु प्रताप की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई है।

बरेली के अलखनाथ मंदिर जा रहे थे
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों का कहना है कि दोनों ही भाई हरिद्वार से जल लेकर जलाभिषेक करने के लिए बरेली के अलखनाथ मंदिर जा रहे थे। ऐसे में सड़क हादसे में दोनों भाई घायल हो गए। दोनों घायलों में से एक भाई भानु प्रताप की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। मामले पर जानकारी देते हुए अमरिया थाना अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया है सड़क हादसे में दो कावड़ियां घायल हुए थे, घायलों में से एक की उपचार के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है।