मैनपुरी में 18 साल के युवक की डूबने से मौत, सुबह नहर से बरामद किया गया शव

मैनपुरी के थाना क्षेत्र के मोहल्ले में 18 साल की युवक की नहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक अपनी चाय की दुकान बंद करके नहर के किनारे कुछ काम करने के लिए गया था। यहां पैर फिसलने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक का शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिवार में आकस्मिक हुई मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खराब है परिवार की आर्थिक स्थिति
मामला कुरावली थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरपुर से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी 18 वर्षीय गुलशन पुत्र गोरेलाल की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक के पिता गोरेलाल नें जानकारी देते हुए बताया उसके पांच बच्चे थे, जिनमे तीन बेटियां और दो बेटे थे। जिसमें से उसने एक बड़ी बेटी की शादी कर ली दूसरे नंबर का बेटा गुलशन था। जो परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार के भरण पोषण के लिए घिरोर रोड पर पुल के पास चाय की दुकान चलाता था। बीते रात में अपनी चाय की दुकान को बंद करके नहर के पास शौच क्रिया करने के लिए गया था। वहां रात के अंधेरे में उसका पैर फिसलने के कारण वह नहर में गिर पड़ा जिसकी डूबने से मौत हो गई।

दो वर्ष पूर्व हो चुकी मां की मौत
युवक का शव सुबह बरामद हुआ है। शव देखते ही परिवार में की मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। गुलशन की मौत से उसकी छोटी बहिन खुशी, मोनिका और भाई आदर्श बदहवास है। पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गुलशन की मां लक्ष्मी का दो साल पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था।