बरेली के नवाबगंज के गांव रिछोला किफैतुल्ला में एक जर्जर घर का लिंटर तोड़ रहे 15 वर्षीय युवक का लेंटर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई
आपको बताते चलें ग्राम हरदुआ किफैतुल्ला के रहने वाले इशाक अहमद ने रिछोला के मकबूल शाह से उनके घर का लेंटर तोड़ने के लिए ₹2000 में ठेका किया ठेका लेने के बाद इशाक अहमद उर्फ भालू अपने पुत्र 15 वर्षीय नियाज अहमद के साथ मकबूल शाह के घर पहुंचे और उन्होंने लिंटर तोड़ना शुरू किया इंटर तोड़ते तोड़ते दोपहर हो गई इसहाक अहमद खाना खाने अपने घर चले गए लेकिन उनका पुत्र नियाज अहमद नहीं गया और नियाज अहमद पिता की जाने के बाद लेंटर तोड़ना शुरू कर दिया लेंटर तोडते तोड़ते अचानक लेंटर भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया नयाज अहमद पूरी तरह से लेंटर के नीचे दब गया घर पर मकबूल शाह नहीं थे महिलाएं थी लेंटर गिरने की आवाज सुनकर घर की और पड़ोस की महिलाएं इखट्टा हो गई और शोर मचाने लगी शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद लिंटर में दवे 15 वर्षीय नयाज अहमद को निकाला नियाज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई परिजनों ने नियाज अहमद के शब को लेकर अपने गांव चले गय मृतक नियाज अहमद के पिता इसहाक अहमद की ओर से नवाबगंज थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है समझौते की बात चल रही है पूरी संभावना है कि समझौता हो जाएगा