पीलीभीत में बुलाईं 14 कंपनी, आए सिर्फ चार के प्रतिनिधि

पूरनपुर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल मिशन के ब्लाॅक स्तरीय रोजगार मेला में बुलाई गई 14 कंपनियों में सिर्फ चार के ही प्रतिनिधि आए। ऐसे मेलों से मोहभंग के चलते आवेदक भी काफी कम आए। बताया जा रहा है कि मेला में आए बेरोजगारों से उनके भाई, बहन और परिचितों के फाॅर्म भी भरवाए गए। साक्षात्कार कर 32 अभ्यर्थियों के चयन का दावा किया जा रहा।

ब्लाॅक कार्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को लगे रोजगार मेले की जानकारी देने के लिए एक फ्लैक्स लगाया गया था। मेला में 14 कंपनियों में से सिर्फ जीआईवी, परफेक्ट कैरियर लिमटेड, जय भारत मारुति और रुद्रांश के प्रतिनिधि ही पहुंचे। दोपहर करीब 1.45 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। युवक-युवतियों से पहले पंजीकरण पहले फाॅर्म भरवाए गए। दोपहर तक मेला में 20 से 25 आवेदक ही आए थे।

संख्या अधिक दर्शाने के लिए आवेदकों से उनके परिचितों के फार्म भी भरवाए गए। दोपहर 2.15 बजे सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अजय देवल को बुलाकर नियुक्तिपत्र बंटवाने की औपचारिकता पूरी कर मेला समाप्त कर दिया। आयोजकों का दावा है कि इस दौरान 76 युवा आए और साक्षात्कार के बाद 32 का चयन किया। इस दौरान फोरमैन अनुज सिंह, विनोद सिंह, अजय कुमार, अजीत सिंह, हरीओम, आशीष, सीएम फैलो कीर्ति दीक्षित आदि थीं।

रोजगार मेला में दूसरी बार आई हूं। पहले आने से रोजगार नहीं मिला। फार्म भरवा कर मात्र औपचारिकता की गई। -चमन बी, मोहल्ला ढका

फ्लैक्स में जिन कंपनियों के नाम दिए गए। उनमें से अधतर नहीं आईं। बताया कि इसके बाद कंपनी वाले बात कर लेगे। -गुलनाज बी, मोहल्ला रजागंज

पहली बार मेला में आई हूं। नियुक्तिपत्र दिया गया। दिल्ली में उसको 12,500 रुपये मिलेंगे। इतने कम वेतन में दिल्ली कौन जाएगा। -कसक बी, मोहल्ला नूरीनगर

मेला में नियुक्तिपत्र देकर दिल्ली में 12,800 रुपये प्रति महीने मिलने की जानकारी दी गई। वहां रहने पर इससे ज्यादा तो खर्चा हो जाएगा। – निदा बी, ग्राम सिरस