मैनपुरी में बिजली चोरी के मुकदमे समझौते से निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत के पहले दिन सोमवार को 135 मुकदमों का निस्तारण किया गया। स्पेशल जज ईसी एक्ट मीता सिंह के न्यायालय में लगी विशेष लोक अदालत में बिजली विभाग ने 1.79 लाख में समझौता किया।
स्पेशल जज ईसी एक्ट मीता सिंह, अपर जिला जज प्रथम मुनव्वर जहां, स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट जितेंद्र मिश्रा की देखरेख में विद्युत वितरण खंड प्रथम और द्वितीय के बिजली चोरी के सूचीबद्ध मुकदमों की सुनवाई की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/ जिला जज सुधीर कुमार की देखरेख में थाना कोतवाली, एलाऊ, बेबर, किशनी, भोगांव, कुर्रा क्षेत्र के बिजली चोरी के मुकदमों की सुनवाई की गई। विशेष लोक अदालत में विद्युत निगम के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया की पहल पर प्री लिटिगेशन के 100 मुकदमे निस्तारित करके बिजली विभाग ने 63760 रुपये में समझौता किया। बिजली विभाग के लंबित 35 मुकदमों में 115456 रुपये में समझौता किया गया। बिजली विभाग के चंद्रहास, जितेंद्र कुमार, सुरेश यादव, पीएलवी आरती राजपूत, रामरतन मौजूद रहे।
तृतीय खंड की आज होगी सुनवाई
विद्युत वितरण खंड तृतीय के मुकदमों की 30 जनवरी को विशेष लोक अदालत के दूसरे दिन सुनवाई होगी। इसमें थाना बरनाहल, घिरोर, कुरावली क्षेत्र के लंबित मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। तीनों खंड़ों के शेष मुकदमों की सुनवाई 31 जनवरी को होगी।