पीलीभीत में जिला महिला अस्पताल में 12 सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। अस्पताल प्रबंधन का ध्येय है कि यहां व्यवस्थाएं चौकस रहें। कर्मचारी समय से आएं और मरीजों और उनके तीमारदारों को भी किसी तरह की असुविधा न हो।जिला महिला अस्पताल में काफी संख्या में मरीज आते हैं। साथ ही नवजात वार्ड में भी भीड़ रहती है। यही नहीं आए दिन कोई न कोई शिकायत भी रहती है। इसको लेकर प्रभारी सीएमएस ने कैंपस में सीसीटीवी लगवाए हैं।
अस्पताल के मुख्य गेट पर दो कैमरोें को लगवाने के साथ ही मुख्य गेट के अंदर, दवा वितरण, पर्चा काउंटर, ओपीडी गैलरी के पास, एसएनसीयू वार्ड में कैमरों को लगवाया गया है। कैमरों के लग जाने से अब अस्पताल परिसर और अंदर आने वाले प्रत्येक मरीजों और तीमारदारों पर सीएमएस की सीधी नजर रहेगी।यही नहीं चैंबर में चिकित्सक हैं या नहीं, कौन क्या कर रहा। यह भी आसानी से देखा जा सकेगा। इससे उम्मीद की जा रही है कि अस्पताल में अब व्यवस्थाओं में काफी सुधार होगा। प्रभारी सीएमएस डाॅ. राजेश ने बताया कि कैंपस में 12 सीसीटीवी कैमरों को लगवाया गया है। कुछ अन्य स्थानों को भी चिह्नित किया गया है, जहां जल्द ही कुछ और कैमरे लगवाएं जाएंगे।