बरेली यूपी-:-विकल्प संस्था द्वारा सावन माह में अल्प आय वर्ग के बच्चों को भगवान शिव का रूप मानकर सामूहिक रूप से दुग्ध अर्पण का कार्यक्रम आज 12 वर्ष में प्रवेश कर गया। आज पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवार को अल्प आय वर्ग के बच्चों के लिए विकल्प संस्था ने गौरी शंकर मंदिर गुलाब नगर पर बाल संस्कार शाला के अंतर्गत भोलेकीपाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के अध्यक्ष राज नारायण ने बच्चों को धर्म और अध्यात्म के सूत्र बताए , उन्हें भगवान शिव की महिमा से परिचित कराया भगवान शिव के विभिन्न नामों का उच्चारण करवाया तथा ध्यान का अभ्यास भी कराया । तत्पश्चात उन्हें भगवान शिव का रूप मानकर दूध अर्पण किया । श्रमिक बस्तियों में जाकर भी बच्चों को दूध दिया गया है। नियमित चलने वाले इस कार्यक्रम में आज दुग्धअर्पण पूर्णिमा जी की ओर से किया गया था।। कार्यक्रम में करिश्मा अथर्व मिश्रा वंशिका शर्मा हर्षिता कशिश पूर्णिमा और हर्षी ने भी भाग लिया।