IASC (इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च ) ने किया प्रमाणिक। छात्र आयुष्मान बचपन से ही स्पेस लवर अध्यापकों ने बताया कि बाकी छात्रों से कुछ अलग ही है आयुष्मान , सभी ने की उसके उज्वल भविष्य की कामना । शहर की हरिदर्शन नगर शंकर मील कालोनी के श्याम सुंदर शर्मा का बेटा है आयुष्मान। जिलाधिकारी ने भी की आयुष्मान के उज्वल भविष्य की कामना कहा मैनपुरी के लिए है गौरव की बात पृथ्वी के सबसे पास के एस्टेरोइड की खोज की है आयुष्मान ने विघालय की प्रिंसिपल स्तुति गुप्ता ने भी छात्र को किया सम्मानित, कहा हम सबका गौरव है । छात्र आयुष्मान पहले भी कर चुका है कई खोज।
आयुष्मान शर्मा और उनकी टीम को IASC ने दी बधाई
मैनपुरी में 11वीं के छात्र ने की एस्टेरॉयड की खोज , बधाई देने वालों का लगा तांता ?
