पीलीभीत में चल रहे 10 दिवसीय ICT वेविनार का समापन

राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश (SIET) निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप जी व एडुलीडर्स यू0पी0 के सौजन्य से संचालित 10 दिवसीय वेबीनर आई.सी.टी का समापन सत्र आयोजित किया गया .जिसमें टीम लीडर सुश्री अनीता विश्वकर्मा एवं श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नेतृत्व किया गया.
सभी शिक्षक साथियों द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए तथा प्रथम दिवस से अंतिम दिवस तक सभी प्रकरणों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
इस वेबीनार में बहुत सी ऐसी जादुई तकनीकों के विषय में जाना जो बड़ी सरलता से शिक्षण क्षेत्र दुरगम को सुगम और उसे पूर्ण कर देती हैं. इसमें कई आइ.सी.टी एक्सपर्ट श्री प्रेम वर्मा जी ,श्रीमती राखी अग्रवाल श्रीमती प्रियंका गुप्ता ,श्री विमल विमल आनंद जी ,श्री अनुज लहरी जी श्री अनिल जी श्री राजेश मिश्रा जी ,श्री वीरेंद्र सिंह ,श्री अभिषेक राज पाल, एवं श्री संपन्न निगम जी के तकनीकी संबंधी ज्ञानार्जन का अवसर मिला. साथ ही सम्मानित अतिथियों के प्रेरणा मई ओजस्वी एवं स्नेह शील वाणी से आह्लादित हुए इन गौरवशाली क्षणों में श्री चंद्रपाल जी, श्रीमती ललिता प्रदीप जी, निदेशक( S.I.E.T. U.P) श्री अजय सिंह जी संयुक्त शिक्षा निदेशक , श्री सुनील आनंद जी (जनपद गोंडा ), श्री राजेश शर्मा जी कानपुर जैसे तेजस्वी व्यक्तियों से कई दिशा निर्देश प्राप्त हुए.

वेबीनार के समापन दिवस को एक समारोह का रूप दे दिया. जिसमें शुरुआत श्री दीपक जायसवाल ,(डी,सी पीलीभीत )के प्रेरणा वक्तव्य से हुई. तत्पश्चात श्री वीरेंद्र सर ,श्री हनीश जी, श्री नरेश जी, श्री धर्मवीर, श्रीमती छाया राव, श्रीमती गीता, निधि पाठक, रितेश सिंह श्रीलाल करन जी ,श्रीमती विजयलक्ष्मी ,श्री राजीव वर्मा ,श्री वेद प्रकाश ,श्रीमती हरजीत कौर अंतिम समापन श्रीमती निराजना शर्मा जी ने वेबीनार को समर्पित स्वरचित पंक्तियों का वाचन कर कार्यशाला में उपस्थित सभी को प्रतिभागियों ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया.