डॉक्टरों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में कमी जारी रहती है तो 31 मई से चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में करीब 1,600 और लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए तथा संक्रमण दर गिरकर 2.5 फीसदी रह गई.मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले एक महीने में हमारे डॉक्टर्स ने जबरदस्त काम किया है. इनमें से कई डॉक्टर शहीद भी हुए हैं. उन्होंने ऐलान कर कहा, ‘दिल्ली सरकार डॉक्टरों के परिवार की मदद के लिए एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देगी.’