गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा निजी कारणों की वजह से टीम का साथ छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। वह बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के दौरान बताया था कि रबाडा इस मैच में नहीं खेलेंगे। इस मैच में गुजरात ने रजत पाटीदार की टीम को उनके घर में आठ विकेट से हराया था। दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज के स्वदेश लौटने की जानकारी देते हुए गुजरात टाइटंस ने बताया कि रबाडा को निजी कारणों से लौटना पड़ा है। हालांकि, टीम ने उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया। तेज गेंदबाज ने मौजूदा सत्र में गुजरात के लिए पहले दो मैच खेले। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 41 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया। इसके बाद मुंबई के खिलाफ उन्होंने 42 रन खर्च किए और महज एक ही विकेट हासिल किया। आरसीबी के खिलाफ तीसरे मैच में वह नहीं खेले।
शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस अपने पहले तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उनका अगला मुकाबला छह अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा, जिसके बाद वे नौ अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की मेजबानी करेंगे।
हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले गुजरात को लगा करारा झटका, सिर्फ दो मैच खेलकर स्वदेश लौटा यह गेंदबाज
