लखीमपुर खीरी : हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर छोटी काशी गोला जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा

गोला गोकर्णनाथ- हनुमान जयंती के उपलक्ष पर गोला नगर के नीलकंठ मैदान से निकली भव्य पदयात्रा का शुभारंभ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मे बजरंगबली का पूजन अर्चन कर किया गया,पुजारी श्री प्रमोद पांडे ने श्री राम बाजपेई और अमन कुमार पांडे से ध्वज पताका का पूजन कराकर पदयात्रा का शुभारंभ किया इस पदयात्रा मे भगवा ध्वज पताका लिए हुए सैकड़ो की संख्या में भक्त जय बजरंगबली और जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए मोहम्मदी रोड स्थित कंजा बरम बाबा देवस्थान हनुमान मंदिर के लिए प्रस्थान किया,जय बजरंगबली और जय श्री राम के उद्घोष से पूरा गोला नगर छोटी काशी गुंजायमान हो उठा। मोहम्मदी रोड स्थित कंजा बरम बाबा बजरंगबली स्थान पर पहुँचकर भक्तों ने भक्ति भाव से बजरंगबली की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढाया। हनुमान जयंती के उपलक्ष पर विशाल भंडारे व सुंदरकांड का भी जगह-जगह आयोजन किया गया। इस पद यात्रा में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला रिंकू सहित सैकड़ो हनुमान भक्त इस पद यात्रा मे मौजूद रहे।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment