गोला गोकर्णनाथ – सहलग शुरू होते ही छोटी काशी के नाम से विख्यात शिव मंदिर में मुंडन संस्कार शुरू हो गए हैं लोग अपने बच्चों के मुंडन और अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराने में जुट गए सोमवार को गोला शिव मंदिर के नीलकंठ मैदान में मुंडन संस्कार और अन्नप्राशन कराने वालो का भारी जनसैलाब उमड़ा देखा गया। सुबह से ही लोग अपने बच्चों और रिश्तेदारों के साथ अपने निजी वाहनों से गोला शिव मंदिर पहुंचने लगे जहां पर लोगों ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर में मुंडन संस्कार आदि संपन्न कराये और पुरोहितों को दान दक्षिणा दी उसके बाद लोग नीलकंठ मैदान पर पहुंच कर आराम करने लगे व लोगो द्वारा माना दाना भंडारा भी कराया गया। कल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती व मुंडन अन्नप्राशन संस्कार एक दिन होने की वजह से पूरा शिव मंदिर व नीलकंठ मैदान व शहर की मुख्य सड़के भीड़भाड़ से खचाखच भरी देखी गई। गोला पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़भाड़ से निपटने के लिए पुख़्ता इंतजाम किए गए थे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता