थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का 48 घंटे में सफल अनावरण करते हुए 03 नफर अभियुक्तगणो को आलाकत्ल तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। मृतक विशाल गुप्ता द्वारा अभियुक्त आर्यन की मौसी की नन्द राधा से प्रेम विवाह किया गया था तथा कुछ दिनों पूर्व अभियुक्त आर्यन भारती के पोलट्री फार्म में अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी जिस पर मृतक विशाल गुप्ता छीटा कसी करता रहता था। इन्ही सब रंजिशो से अभियुक्त आर्यन भारती द्वारा योजना बनाकर एक राय होकर अपने साथियों हरिओंम गुप्ता उर्फ रवि,अजय गौतम उर्फ छोटू तथा अमन यादव के साथ मृतक विशाल गुप्ता को दिनांक 08.05.2025 की रात्रि में करीब 10.00 बजे निर्मल नगर मोहल्ला में ही गली में हेतराम धानू के घर के सामने 315 बोर के तमंचे से 02 गोलिया मारकर विशाल गुप्ता की हत्या कर दी गई थी तुरन्त ही घटना स्थल पर पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर आवश्यक छानबीन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तगण आर्यन भारती,हरिओम गुप्ता उर्फ रवि, अजय गौतम उर्फ छोटू को आज दिनांक 10.05.2025 को सैधरी तिराहे के पास बाईपास से गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियुक्त अमन यादव मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण आर्यन भारती पुत्र राजेश कुमार निवासी मोहल्ला निर्मल नगर थाना कोतवाली सदर हरिओम गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता पुत्र पूरन चन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला निर्मल नगर अजय गौतम उर्फ छोटू पुत्र श्याम सुन्दर निवासी मोहल्ला निर्मल नगर है।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता