गोला गोकर्णनाथ : भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने बचे हुए जिलाध्यक्षों को जल्द घोषित कर सकती है। भाजपा के लिए अगला सप्ताह संगठनात्मक दृष्टि से बेहद अहम रहने वाला है सूत्रों का दावा है कि इस दौरान पार्टी न केवल बचे हुए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर सकती है बल्कि उत्तर प्रदेश बीजेपी का नया मुखिया कौन होगा इससे पर्दा भी उठा सकती है।
सूत्रों के अनुसार अभी कई जिलों के जिलाध्यक्षों का ऐलान होना बाकी है उनमें से कुछ जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम दिल्ली भेजे जा चुके हैं। बाकी बचे जिलों को लेकर भी कवायद लगभग पूरी हो गई है।दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा हो जाएगी।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बेंगलुरु में 17-18 अप्रैल को होने की चर्चा थी तभी नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की तिथियो पर अंतिम मोहर नहीं लग पाई है ऐसे में माना जा रहा है कि अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अंतिम फैसला होना बाकी है।उधर राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि अगले एक सप्ताह में प्रदेश भाजपा को नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है पिछडे वर्ग से आने वाले चेहरे फिलहाल दौड़ में आगे दिखाई दे रहे हैं।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता