गोला गोकर्णनाथ के मोहल्ला पूर्वी दीक्षिताना स्थित एक गरीब कन्या रोशनी भट्ट पुत्री श्री कृपा शंकर भट्ट की शादी में गोला नगर के प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर श्री कौशल वर्मा जी ने उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर देखते हुए उनके परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के साथ-साथ कन्यादान स्वरूप दी जाने वाली तमाम सारी चीजें भेंट की जिसमें अलमारी,कूलर,फ्रिज वाशिंग मशीन,एलईडी टेलीविजन,51 बर्तनों का सेट,5 जोड़ी कपड़े,पंखा आदि देकर सहयोग किया और गरीब कन्या व उनके परिजनों को शुभ विवाह की ढेर सारी बधाईया दी। इस मौके पर श्री शरद गुप्ता श्री रवि अग्रवाल श्री सुशील पांडे श्री अनुज सिंह,गोपाल गुप्ता,प्रभात बाजपेई,श्री संजय वर्मा एडवोकेट,आनंद रघुवंशी, इंजीनियर अभिषेक वर्मा,श्री दिनेश वर्मा,श्री सक्षम शुक्ल प्रधान श्री मनोज वर्मा,श्री धीरेंद्र शुक्ला ने भी अपना योगदान कर सहयोग किया।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता